Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:14 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


लैंड रोवर के पेश किया डिस्कवरी स्पोर्ट का पेट्रोल संस्करण, कीमत 56.5 लाख से

लैंड रोवर के पेश किया डिस्कवरी स्पोर्ट का पेट्रोल संस्करण, कीमत 56.5 लाख से

नयी दिल्ली 20 जून (वार्ता) देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जगुअर लैंड रोवर इंडिया (जेएलआरआईएल) ने आज अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) डिस्कवरी स्पोर्ट का पेट्रोल संस्करण पेश किया, जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 56.5 लाख रुपये है। जेएलआरआईएल के अध्यक्ष रोहित सूरी ने कहा कि 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाली नयी डिस्कवरी स्पोर्ट में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (गियर) है। सात सीट वाले इस एसयूवी में हिल डिसेंट कंट्रोल (एचडीसी) है जो चालक को इसमें उपलब्ध एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के जरिये पहाड़ी पर चढ़ते या उतरते समय वाहन पर पर्याप्त नियंत्रण उपलब्धत कराता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इसमें नियंत्रण कमजोर पड़ने या वाहन के उलटने की स्थिति से निपटने के लिए रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल (आरएएस) और के साथ ही सुरक्षित पार्किंग के लिए रियर कैमरा दिया गया है। इसके अन्य फीचरों में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल (ईटीसी) और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) शामिल हैं। श्री सूरी ने कहा, “लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट का पेट्रोल संस्करण पेश करने की हमें बेहद खुशी है। इससे हमें मजबूत एवं प्रभावशाली एसयूवी की चाहत रखने वाले ग्राहकों को बेहतर मॉडल उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। सितंबर 2015 में पेश किये गये इसके डीजल वेरियेंट को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। इसी तरह इसके पेट्रोल संस्करण को बेहतर प्रतिसादी मिलने की उम्मीद है।” सूरज अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image