Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी के 80 लेखपालों दिये गए लैपटॉप

वाराणसी के 80 लेखपालों दिये गए लैपटॉप

वाराणसी, 26 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के 80 लेखपालों को ‘ई-डिस्ट्रिक्ट योजना’ के तहत बुधवार को यहां लैपटॉप दिये किये गये हैं।

राजातालाब तहसील परिसर सभागार में आयोजित एक समारोह में विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने 80 लेखपालों को लैपटॉप वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लेखपालों को जहां लैपटॉप मिलने से कार्य करने में सुविधा होगी, वही किसानों की दुश्वारियां भी कम होंगी।

श्री सिंह ने कहा कि डिजिटलीकरण और कम्यूटरीकरण से राजस्व विभाग को मजबूत आधार मिलेगा। तकनीक के बेहतर उपयोग से आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही संगठित अपराध पर भी अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है। ‘ई-डिस्ट्रिक्ट योजना’ के तहत लेखपालों को पहले स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किये गये थे।

उन्होंने कहा कि लेखपालों के पास लैपटॉप होने से आय, जाति, निवास जैसे प्रमाणपत्रों के अलावा अन्य सेवाएं लोगों को आसानी से उपब्ध होंगी।

समारोह में जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सतीश पाल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बीरेंद्र त्यागी

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image