Saturday, Dec 7 2024 | Time 13:34 Hrs(IST)
image
बिजनेस


भारत आटा, भारत चावल वितरण कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ

भारत आटा, भारत चावल वितरण कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ

नयी दिल्ली, 05 नवंबर (वार्ता) केंद्र सरकार भारत आटा और भारत चावल वितरण कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिये प्रारंभिक रूप से 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 लाख टन चावल उपलब्ध करायेगी।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भारत आटा और भारत चावल की खुदरा बिक्री के दूसरे चरण का मंगलवार को यहां शुभारंभ किया।

इसके तहत उभोक्ताओं को विभिन्न एजेंसियों के खुदरा बिक्री केंद्रों से नियंत्रित दर पर ये जिंसे वितरित की जाती हैं। पहले चरण में सामान्य उपभोक्ताओं को लगभग 15.20 लाख टन भारत आटा और 14.58 लाख टन भारत चावल रियायती दरों पर उपलब्ध कराया

गया।

श्री जोशी ने कहा कि यह पहल उपभोक्ताओं को रियायती मूल्यों पर आवश्यक खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

उन्होंने के साथ कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में विभाग के राज्य मंत्री बी एल वर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर भारत आटा और भारत चावल की खुदरा बिक्री के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।

मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार दूसरे चरण में उपभोक्ताओं को 30 रुपये प्रति किलोग्राम के अधिकतम खुदरा मूल्य की दर से भारत आटा और 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से भारत चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।

श्री जोशी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि यह पहल उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर आवश्यक खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ब्रांड के अंतर्गत चावल, आटा और दाल जैसे आधारभूत खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री के माध्यम से प्रत्यक्ष हस्तक्षेप ने मूल्यों में स्थिरता की व्यवस्था बनाए रखने में मदद की है।

भारत आटा और भारत चावल केन्द्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ तथा ई-कॉमर्स/बड़ी श्रृंखला वाले खुदरा विक्रेताओं के स्टोर और मोबाइल वैन पर उपलब्ध होंगे। दूसरे चरण के दौरान 'भारत' ब्रांड आटा और चावल पांच किलोग्राम और 10 किलोग्राम के थैलों में बेचे जायेंगे।

मनोहर.श्रवण

वार्ता

image