Friday, Apr 19 2024 | Time 09:38 Hrs(IST)
image
खेल


एलबी शास्त्री रोमांचक जीत के साथ सेमीफाइनल में

एलबी शास्त्री रोमांचक जीत के साथ सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (वार्ता) ऑफ स्पिनर विकास दीक्षित की घातक गेंदबाजी (7.5-1-37-6) और दिल्ली अंडर-19 के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्य 87 रन (तीन छक्के, 11 चौके, 73 गेंदें) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब ने आरएसकेपी, पीतमपुरा मैदान पर खेले गये 28वें अखिल भारतीय वोल्गा ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में उदय भान क्रिकेट अकादमी को काँटेदार मुक़ाबले में मात्र एक विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर उदय भान अकादमी ने 39.5 ओवर में 207 रन बनाए। एलबी शास्त्री क्लब ने 208 रनों का लक्ष्य मैच की अंतिम गेंद पर नौ विकेट खोकर पा लिया। मुख्य अतिथि राजीव यादव ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास दीक्षित को प्रदान किया।

प्रियांश आर्य को पहले मैच में 145 रन बनाने के बावजूद दूसरे मैच में स्टार खिलाड़ी उन्मुक्त चन्द की वापसी के चलते बाहर बैठना पड़ा था। लेकिन तीसरे मैच में मौका मिलते ही इस उदीयमान खिलाड़ी ने एक बार फिर से 87 रनों जोरदार पारी खेली और खुद को साबित किया।

पहले गेंदबाजी का निर्णय एलबी शास्त्री क्लब को रास नहीं आया और उदय भान अकादमी के उद्दघाटक बल्लेबाजों जयदीप चौहान 58 रन (नौ चौके, 69 गेंदें) ने यश कोठारी 64 रन (एक छक्का, 6 चौके, 86 गेंदें) ने पहले विकेट के लिए 21.5 ओवर में न केवल 106 रन जोड़े बल्कि अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत भी दी। लेकिन इसके बाद विकास दीक्षित ने अंकुश त्यागी (2/48) के साथ मिलकर न केवल रनों पर अंकुश लगाया बल्कि पूरी टीम को 207 रनों पर समेट दिया।

जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य एलबी शास्त्री क्लब के लिए उस समय तक बेहद आसान लग रहा था जब प्रियांश आर्य 87 रन (तीन छक्के, 11चौके, 73 गेंदें) ने नितिन तंवर (43) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े और अपनी टीम को 19.2 ओवर में 143 रनों तक पहुंचा दिया।

जब एलबी शास्त्री क्लब की जीत महज एक औपचारिकता लग रही थी तभी ऑफ स्पिनर नरेन्दर सिंह (3/29) ने यश कोठारी (2/37) के साथ मिलकर अगले 51 रनों के अंदर एलबी शास्त्री के 6 खिलाड़ी आउट कर दिए और मैच को रोमांचक बना दिया। मैच की अंतिम दो गेंदों पर क्लब को 8 रनों की ज़रूरत थी। कैफ़ अहमद ने पहले छक्का जड़ा और फिर अंतिम गेंद पर दो रन लेकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश दिला दिया ।

संक्षिप्त स्कोर: उदय भान क्रिकेट अकादमी- 39.5 ओवर में में 207 रन (जयदीप चौहान 58, यश कोठारी 64, विजयन पांचाल 33, विकास दीक्षित 6/37 व अंकुश त्यागी 2/48)

एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब: 40 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन (प्रियांश आर्य 87, नितिन तंवर 43, कैफ़ अहमद 30 नाबाद, नरेन्दर सिंह 3/29 व यश कोठारी 2/37)

राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image