नयी दिल्ली, 31 मई (वार्ता) मैन ऑफ द मैच नितिन तंवर के शानदार प्रदर्शन ( 45 नाबाद और 2/29 ), तेजस दहिया (52 नाबाद), हितेन दलाल (50) प्रियांशु आर्य (2/17) के शानदार खेल की मदद से एलबी शास्त्री क्लब ने मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड ग्राउंड में खेले जा रहे 45वें रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में डीसी बाल भवन को मंगलवार को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पराजित टीम की ओर से इंडिया अंडर 19 कैप्टन यश धुल 75 रन (सिर्फ 68 गेंद 2/4, 6/6 ), अर्पित राणा (37) और मयंक रावत (4/67) बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करके भी अपनी टीम को जीत न दिला पाए । रूपेश जयपुरियार (कोषाध्यक्ष, रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी) ने नितिन तंवर को किमती मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर:डीसी बाल भवन -220 रन 40 ओवर में 9 विकेट पर (यश धुल 75, अर्पित राणा 37, नितिन तंवर 2/29, प्रियांशु आर्य 2/17) एल बी शास्त्री क्लब-221 रन 23.5 ओवर में 5 विकेट (तेजस दहिया 52 नाबाद, हितेन दलाल 50, नितिन तंवर 45 नाबाद, मयंक रावत 4/67)
राज
वार्ता