Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:01 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार उपचुनाव में जदयू-लोजपा एक, राजद दो, एआईएमआईएम एवं निर्दलीय की एक सीट पर बढ़त

बिहार उपचुनाव में जदयू-लोजपा एक, राजद दो, एआईएमआईएम एवं निर्दलीय की एक सीट पर बढ़त

पटना 24 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर हुये उप चुनाव की आज हो रही मतगणना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) एवं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) एक-एक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दो तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) एवं निर्दलीय उम्मीदवर ने एक-एक सीट पर बढ़त बनाई हुई है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, अभी तक हुई मतगणना में समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर लोजपा तथा किशनगंज जिले के किशनगंंज विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में राजद, सिवान जिले के दरौंधा में निर्दलीय, भागलपुर जिले के नाथनगर में राजग के घटक जदयू जबकि बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी बढ़त बनाये हुये हैं।

समस्तीपुर (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र में लोजपा उम्मीदवार प्रिंस राज कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अशोक राम से 49468 मतों से आगे चल रहे हैं। अभी तक हुई मतगणना में श्री राज को जहां 177115 वोट मिले वहीं डॉ. राम ने 127647 मत हासिल किये। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सूरज कुमार दास 16704 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image