Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:48 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू में एलईएम का स्वयंभू प्रमुख हसनैन गिरफ्तार

जम्मू में एलईएम का स्वयंभू प्रमुख हसनैन गिरफ्तार

जम्मू 06 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग एवं जम्मू पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत जम्मू में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े लश्कर ए मुस्तफा के स्वयंभू प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक उर्फ हसनैन को गिरफ्तार कर उसके संगठन का एकप्रकार से सफाया कर दिया है।

इस अभियान की कड़ी के तौर पर अनंतनाग में पहली गिरफ्तारी अयाज भट की हुई थी तथा उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गयी थी। पूछताछ के दौरान उसकी ओर से किये गये खुलासे के आधार पर आतंकवादियों के दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें पम्पोर से रईस मीर और शाेपियां का शाकीर इट्टू शामिल था। इन दोनों के पास से दो ग्रैनेड भी बरामद किये गये थे। तीनाें की गिरफ्तारी के संबंध में अनंतनाग में तीन अलग-अलग मामले भी दर्ज किये गये।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि इनके अलावा अनंतनाग से आतंकवादियों के चार अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से दो पिस्तौल, एके 47 की गोलियां और हैंड ग्रैनेड भी बरामद किये गये थे। इस संबंध में बिजबेहरा थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये थे।

गिरफ्तार आतंकवादियों के सहयोगियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि आतंकवादी हसनैन जम्मू के बठिंडी इलाके में सक्रिय हैं और सर्दियों की राजधानी जम्मू शहर में किसी बड़े हमले की योजना बना रहा है।

इस खुलासे के बाद अनंतनाग पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी और जम्मू में उसकी गिरफ्तारी को अंजाम देने के अभियान में जुट गयी। शनिवार को करीब साढ़े तीन बजे जम्मू के कुंजवानी इलाके में अनंतनाग पुलिस ने जम्मू पुलिस के सहयोग से अभियान की शुरूआत की। शुरू में हसनैन ने संयुक्त पुलिस टीम पर हमला कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने भी अनुकरणीय अनुशासन और समर्पण को चतुराई से प्रदर्शित किया क्योंकि जम्मू का कुंजवानी क्षेत्र बहुत भीड़भाड़ वाला स्थान है।

पुलिस ने हसनैन के पास से दो पिस्तौल और ग्रैनेड समेत हथियार एवं गोले बारूद तथा अन्य सामान भी बरामद किये।

गौरतलब है कि हसनैन पुलवामा में 27 मई 2020 को बरामद किये गये शक्तिशाली कार बम मामले के दस आरोपियों में शामिल है। सुरक्षा बलों ने कार बम को नष्ट कर हालांकि एक बड़ी घटना होने को टाल दिया था।

पुलिस उससे जुड़े मामलों की जांच में जुट गयी है।

संजय

वार्ता

More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

27 Mar 2024 | 5:06 PM

श्रीनगर 27 मार्च (वार्ता) कश्मीर घाटी में बुधवार शाम से अगले चार दिन के दौरान कई स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं।

see more..
मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

26 Mar 2024 | 11:53 PM

जम्मू, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि अतीत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपने वोट बैंक हितों के लिए गुर्जर समुदाय का शोषण किया था।

see more..
image