Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:34 Hrs(IST)
image
खेल


वनडे सीरीज़ में लियोन, ख्वाजा, सिडल की वापसी

वनडे सीरीज़ में लियोन, ख्वाजा, सिडल की वापसी

सिडनी, 04 जनवरी (वार्ता) ऑफ स्पिनर नाथन लियोन, अनुभवी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा और मध्यम तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल की 12 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिये 14 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है।

क्रिकेट अास्ट्रेलिया(सीए) के चयनकर्ताओं ने पांच खिलाड़ियों ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, डी आर्की शार्ट, बेन मैकडेरमोट अौर ऑलराउंडर एश्टन एगर को सीमित ओवर प्रारूप में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किया गया है। भारत से मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में खेल रहे तेज़ गेंदबाजी तिकड़ी मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के मद्देनज़र वनडे सीरीज़ में आराम दिया गया है।

लियोन ने राष्ट्रीय वनडे टीम की अोर से आखिरी बार जून 2018 में खेला था जबकि ख्वाजा की भी दो वर्षाें के बाद टीम में वापसी हो रही है। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि बदलाव के लिये टीम में व्यापक बदलाव करना जरूरी था। आस्ट्रेलिया को पिछले सत्र में दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी।

होंस ने साथ ही बताया कि वनडे टीम का चयन इस वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के मद्देनज़र भी किया गया है। उन्होंने कहा,“विश्वकप को ध्यान में रखते हुये हमने खिलाड़ियों का चयन किया है जो मैच में अलग अलग भूमिका निभा सकते हैं। भारत से आगामी वनडे सीरीज़ और भारत तथा यूएई के दौरे अहम हैं जो अागामी विश्वकप में खिताब का बचाव करने के लिये हमें सही टीम संयोजन चुनने में भी मदद करेंगे।”

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image