Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:56 Hrs(IST)
image
भारत


कोविड-19 की राष्ट्रीय क्लीनिकल रजिस्ट्री में भागीदारी के लिए आशय पत्र आमंत्रित

कोविड-19 की राष्ट्रीय क्लीनिकल रजिस्ट्री में भागीदारी के लिए आशय पत्र आमंत्रित

नयी दिल्ली 07 अगस्त (वार्ता) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के लक्षणों, उसकी जांच, प्रबंधन, उपचार और उपचार के परिणाम के आंकड़े जमाकर कोविड -19 की नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्री (एनसीआरसी) तैयार की जा रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इस रजिस्ट्री में भागीदारी के लिए कोविड के समर्पित अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों से आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) भेजने काे कहा है।

आईसीएमआर ने गुरुवार रात को यह जानकारी दी कि कोविड-19 की नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्री तैयार करने के लिए समर्पित कोविड अस्पतालों तथा समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्रों को आशय पत्र भेजने के लिए आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, आईसीएमआर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली ने मिलकर एनसीआरसी तैयार करने का प्रस्ताव रखा था ताकि इसके उपयोग से मरीजों के प्रबंधन की समुचित रणनीति तैयार की जा सके, बीमारी की गंभीरता और उसके उपचार का पूर्वानुमान लगाया जा सके।

आईसीएमआर ने कहा कि समर्पित कोविड अस्पताल तथा स्वास्थ्य केंद्र आंकड़े जमा करने की प्राइमरी साइट केे रूप में काम करेंगे। इन सभी साइट को देशभर के 15 प्रयात मेडिकल संस्थान प्रशिक्षित करेंगे और निगरानी करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के ये 15 संस्थान रजिस्ट्री को तैयार करने में अपना सहयोग देंगे। इनमें नयी दिल्ली,जोधपुर, भुवनेश्वर, भोपाल और रायपुर स्थित एम्स , पीजीएमआईआर,चंडीगढ़, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ और निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हैदराबाद आदि शामिल हैं। एनसीआरसी को तैयार करने में देशभर के 100 अस्पतालों से आंकड़े जुटाये जाएंगे। इसकी अवधि एक साल की होगी। एनसीआरसी में भागीदारी लेने वाले सभी संस्थानों को आईसीएमआर से फंंड मिलेगा।

एनसीआरसी तैयार करने का उद्देश्य देश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों के उपचार और उपचार के परिणाम तथा क्लीनिकल आंकड़ों को जमाकर उनका विश्लेषण करना है ताकि बच्चों और युवाओं में कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का अध्ययन किया जा सके। इससे कोविड-19 से संबंधित हर सवाल का जवाब मिलने में आसानी होगी। एनसीआरसी में कोरोना से रोगमुक्त हुए मरीजों के आंकड़े भी इकट्ठा किये जा सकते हैं।

अर्चना, रवि

वार्ता

More News
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 7:35 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं।

see more..
खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

25 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बार-बार गलत बयान दे रहे हैं इसलिए पार्टी का घोषणा पत्र समझाने के लिए उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

see more..
विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

25 Apr 2024 | 7:08 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) रूसी सेना में फंसे 10 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं और बाकी लोगों की रिहाई के लिए भी रूस सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार से ईरान द्वारा बंधक बनाये गये वाणिज्यिक पोत पर तैनात चालक दल के सदस्यों में भारतीय सदस्यों की भी जल्द ही स्वदेश वापसी होने की संभावना है।

see more..
लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 6:01 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव में शुक्रवार को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोट डाले जायेंगे और इसके लिये चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों तक वोटिंग मशीनें पहुंचाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

see more..
image