नयी दिल्ली 08 नवंबर (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष के 7925.02 करोड़ रुपये से 3.8 प्रतिशत घटकर 7620.86 करोड़ रुपये पर आ गया।
एलआईसी ने शुक्रवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही के दौरान जीवन बीमाकर्ता की शुद्ध प्रीमियम आय साल-दर-साल 11.64 प्रतिशत बढ़कर 119900.99 करोड़ रुपये हो गई जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में यह 107396.77 करोड़ रुपये रही थी।
एलआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, “चालू वित्त वर्ष पहली छमाही के लिए हमारी बाजार हिस्सेदारी पिछले वर्ष की समान अवधि के 58.50 प्रतिशत और 31 मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वर्ष के 58.87 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 61.07 प्रतिशत हो गई है। हम अपने सभी हितधारकों के समर्थन से जीवन बीमा बाजार के आगे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 30 सितंबर, 2024 को समाप्त छमाही के लिए एलआईसी का शुद्ध लाभ 18082 करोड़ रुपये रहा, जो 30 सितंबर, 2023 को समाप्त छमाही में यह 17469 करोड़ रुपये रहा था और यह 3.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।”
सूरज
वार्ता