Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:21 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गन्ना किसानों को राहत देने के लिए खांडसारी इकाइयों को लाइसेंस जारी

गन्ना किसानों को राहत देने के लिए खांडसारी इकाइयों को लाइसेंस जारी

सहारनपुर, 12 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने मंगलवार को कहा कि गन्ना किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश में खांडसारी और गुड़ उद्योग की 100 नई इकाइयों को लाइसेंस जारी किया गया है।

श्री राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में खांडसारी इकाइयों की स्थापना के लिए नीति में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले खांडसारी इकाई की स्थापना चीनी मिल से 15 किलोमीटर की दूरी की जाती थी अब उसे घटाकर करीब सात किलोमीटर किया गया है।

उन्होंने कहा कि ये 100 खांडसारी इकाइयों छह चीनी मिलों के बराबर पेराई करेगी। इन खांडसारी इकाइयों पर नगद भुगतान की सुविधा होगी। गन्ना और चीनी उद्योग मंत्री ने कहा कि योगी सरकार के ढाई सालो के दौरान प्रदेश में गन्ने के औसत उत्पादकता 80.50 मीट्रिक टन प्रति हैक्टेयर हो गई है। इससे पहले औसत गन्ना उत्पादकता 72.38 मीट्रिक टन प्रति हैक्टेयर थी। उत्पादकता बढ़ने से किसानों की आय में 26 हजार रूपए प्रति हैक्टेयर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है।

श्री राणा ने कहा कि योगी सरकार के दौरान चीनी मिलों में चीनी का परता करीब 12 फीसदी हो गया है। पहले यह साढ़े दस फीसदी था।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image