Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:51 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर में लॉकडाउन के कारण जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर में लॉकडाउन के कारण जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर, 28 जुलाई (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा लागू लॉकडाउन के कारण ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को नौवें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा।

ईद-उल-अजहा के मद्देनजर बुधवार और गुरुवार को केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी जायेगी।

एक अगस्त को मनाए जाने वाले ईद-उल-अजहा के मद्देनजर घाटी के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन संबंधी नियमों में ढील दी गयी है। लगातार पांच दिनों तक बंद रहने के बाद मंगलवार को सख्त दिशा-निर्देशों के बीच कुछ दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को ईद के त्योहार को देखते हुए लॉकडाउन में दो दिनों की छूट दी गयी है। इन दो दिनों के दौरान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक केवल आवश्यक सामानों से जुड़ी दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गयी है। कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियम का लाेगों को सख्ती से पालन करना होगा।

इस दौरान गैर-आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें बंद रहेंगी और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

रवि जितेन्द्र

जारी वार्ता

image