Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
खेल


लिवरपूल ने 30 वर्षों में पहली बार जीता प्रीमियर लीग खिताब

लिवरपूल ने 30 वर्षों में पहली बार जीता प्रीमियर लीग खिताब

लिवरपूल, 23 जुलाई (वार्ता) लिवरपूल ने सत्र के अपने अंतिम घरेलू मुकाबले में चेल्सी को बुधवार को 5-3 से हराकर 30 वर्षों में पहली बार प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया।

लिवरपूल का 30 वर्षों में यह पहला इंग्लिश खिताब है और यह एक महीने पहले ही सात मैच शेष रहते तय हो गया था। कैन्नी डलग्लिश इस खिताब को जीतने वाले आखिरी लिवरपूल मैनेजर थे और उन्होंने कप्तान जॉर्डन हेंडरसन को विजेता ट्रॉफी प्रदान की जिसके बाद आसमान में आतिशबाजी शुरू हो गयी।

कोरोना के कारण यह मैच एनफील्ड स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेला गया था और लिवरपूल के खिलाड़ियों का जश्न देखने लिए दर्शक मौजूद नहीं थे।

राज

वार्ता

image