Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु के नौ जिलों में स्थानीय निकाय का मतदान शुरु

तमिलनाडु के नौ जिलों में स्थानीय निकाय का मतदान शुरु

चेन्नई, 06 अक्टूबर (वार्ता) तमिलनाडु के नौ नवनिर्मित जिलों में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए गुरूवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है।

चेंगलपट्टू, कल्लाकुरिची, कांचीपुरम, रानीपेट, तेनकासी, तिरुनेलवेली, तिरुपत्तूर, वेल्लोर और विल्लुपुरम जिले सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। आखिर के एक घंटा पांच बजे से छह बजे तक कोविड मरीजों और वायरल से संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है।

पहले चरण के मतदान में सुरक्षा के मद्देनजर 17 हजार से अधिक पुलिस के जवानों और 3,400 होम गार्ड को तैनात किया गया है।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में 7,921 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। पहले चरण में 41 लाख 93 हजार 996 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे। इनमें 37,77,524 पुरूष और 38,81,361 महिला और 835 किन्नर मतदाता हैं।

यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और अन्नाद्रमुक के बीच है।

प्रत्येक मतदाता को चार पदों के लिए चार मतदान करना होगा। वोट मतपत्र इस लिहाज से अलग-अलग रंग के दिए जाएंगे। जिला पंचायत वार्ड पार्षद और पंचायत यूनियन वार्ड सदस्यों के पदों के उम्मीदवारों को पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है जबकि ग्राम पंचायत सरपंच एवं सदस्य के पदों के चुनाव निर्दलीय होंगे।

दूसरे चरण में नौ अक्टूबर को मतदान होगा तथा 12 अक्टूबर को मतगणना होगी।

राम

वार्ता

image