Friday, Mar 29 2024 | Time 01:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक के आठ जिलों में लॉकडाउन एक सप्ताह और बढ़ाया गया

कर्नाटक के आठ जिलों में लॉकडाउन एक सप्ताह और बढ़ाया गया

बेंगलुरू, 10 जून (वार्ता) कर्नाटक सरकार ने राज्य के आठ जिलों में लॉकडाउन 14 जून के बाद एक सप्ताह और बढ़ाने का निर्णय लिया है तथा शेष 23 जिलों में इसे हटाने के संबंध में विचार करेगी।

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम यहां एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला प्रभारी मंत्रियों, तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक के सदस्यों और संबंधित अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना जांच में तेजी लाने तथा महामारी के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।

उपमुख्यमंत्री एवं बेलगावी और विजयपुरा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद करजोल ने लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढाये जाने का यह कहते हुए आग्रह किया कि महामारी अभी नियंत्रण में नहीं आयी है।

प्रदेश के जिन जिलों में लॉकडाउन एक सप्ताह और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है , उनमें मैसुरू, हासन, दक्षिण कन्नड़, बेलगावी, विजयपुरा, मांडया, शिवमोगा और चिकमंगलूर शामिल हैं।

टंडन जितेन्द्र

वार्ता

image