Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:13 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लोकसभा चुनाव धर्म और अधर्म की लड़ाई : तेजस्वी

लोकसभा चुनाव धर्म और अधर्म की लड़ाई : तेजस्वी

पूर्णिया 26 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस बार के लोकसभा चुनाव को धर्म और अधर्म की लड़ाई बताया और कहा कि लोग धर्म की नांव पर सवार होकर अधर्म की नैया को डुबो दें ताकि समाज और देश की रक्षा हाे सके।

नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने यहां बनमनखी में महागठबंधन के घटक कांग्रेस के प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि वर्ष 2019 का लोकसभ चुनाव धर्म और अधर्म की लड़ाई है। इसलिए, लोग धर्म की नांव पर सवार होकर अधर्म की नैया को डुबो दें ताकि समाज और देश की रक्षा हाे सके।

श्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही मधेपुरा के सांसद एवं जन अधिकार पार्टी (जाप) संरक्षक पप्पू यादव पर जमकर हमला बोला और कहा कि जहां श्री मोदी जुमलेबाज और ड्रामेबाज हैं वहीं पप्पू यादव महाड्रामेबाज है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव देश के संविधान को बचाने का संघर्ष भी है। आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओ के चलते देश का संविधान खतरे में है। देश का विकास पूरी तरह ठप हो गया है।

image