राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 3 2022 10:43PM लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की कोटा में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत
कोटा, 03 जनवरी ( वार्ता ) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज यहां अपने संसदीय क्षेत्र में 15 से 18 वर्ष के किशोर और किशोरियों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजगता और सतर्कता बरतनी है। यह आवश्यक है कि सभी अपना टीकाकरण करवाएं।
श्री बिरला ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, धर्मगुरुओं और प्रबुद्धजनों का भी यह कर्तव्य है कि वे टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिंदगी जरूरी है और देश में एक-एक व्यक्ति को वैक्सीन का सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाया जाएगा।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभिभावकों की यह जिम्मेदारी है कि जितनी जल्दी हो सके अपने बच्चे का वैक्सीनेशन करवाएं।
उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने अभी वैक्सीन नहीं ली है वे भी तुरन्त नजदीकी उपचार केंद्र पहुंच कर टीका लगवाएं।
प्रणव अरिजीता
वार्ता