Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:30 Hrs(IST)
image
खेल


लोमरोर का शतक, बढ़त के लिए छिड़ा संघर्ष

लोमरोर का शतक, बढ़त के लिए छिड़ा संघर्ष

अलुर, 31 अगस्त (वार्ता) महिपाल लोमरोर (126) के शानदार शतक से इंडिया रेड ने दलीप ट्राफी मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को इंडिया ग्रीन के खिलाफ दो विकेट पर 140 रन से आगे खेलते हुए नौ विकेट पर 404 रन बना लिए और वह इंडिया ग्रीन के 440 रन के विशाल स्कोर से 36 रन पीछे है।

इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच पहली पारी की बढ़त पाने के लिए कड़ा संघर्ष छिड़ गया है। इंडिया रेड का सिर्फ एक विकेट बाकी है और उसे बढ़त पाने के लिए 37 रन की जरुरत है। कल के नाबाद बल्लेबाज करुण नायर 77 रन से आगे खेलते हुए 90 रन बनाकर आउट हुए। नायर ने 154 गेंदों में 16 चौके लगाए।

लोमरोर ने 22 रन से आगे खेलते हुए 272 गेंदों में 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 126 रन बनाए और इंडिया रेड की पारी को संभाले रखा। श्रीकर भरत ने 38 और जयदेव उनादकट ने 30 रन का योगदान दिया।

स्टंप्स के समय आवेश खान मात्र 18 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 34 रन और संदीप वारियर दो रन बनाकर क्रीज पर थे। इन दोनों के ऊपर मैच के चौथे और अंतिम दिन रविवार को टीम को बढ़त दिलाने की भारी जिम्मेदारी रहेगी। इंडिया ग्रीन की तरफ से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 125 रन पर चार विकेट, अंकित राजपूत ने 67 रन पर दो विकेट और तनवीर उल-हक ने 19 रन पर दो विकेट लिए।

राज, शोभित

वार्ता

image