Friday, Apr 19 2024 | Time 10:29 Hrs(IST)
image
खेल


कुलदीप की लम्बी छलांग, छठे स्थान पर पहुंचे

कुलदीप की लम्बी छलांग, छठे स्थान पर पहुंचे

दुबई, 18 जुलाई (वार्ता) इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किये चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए बुधवार का दिन दोहरी ख़ुशी का दिन रहा। टेस्ट टीम में जगह के साथ कुलदीप आईसीसी वनडे रैंकिंग में आठ स्थान की लम्बी छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए।

कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले मैच में छह विकेट लेने सहित कुल नौ विकेट हासिल किये और 14वें से छठे स्थान पर पहुंच गए। कुलदीप ने पहले मैच में छह विकेट लेने के बाद 698 की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली थी लेकिन अंतिम मैच में कोई विकेट न ले पाने के कारण उनकी रेटिंग अब 684 आ गयी है।

एकदिवसीय बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह नंबर एक पोजीशन पर बने हुए हैं। बुमराह हालांकि उंगली की चोट के कारण वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उनकी रेटिंग 787 से गिरकर 775 पहुंची है।

विराट हालांकि भारत को सीरीज नहीं जिता पाए लेकिन बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन का फायदा उन्हें रेटिंग में दो अंकों के रूप में मिला और अब उनकी रेटिंग 911 हो गयी है। वह अब आल टाइम रेटिंग के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image