Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:57 Hrs(IST)
image
खेल


कोलकाता-हैदराबाद भिड़ंत में ‘विदेशी’ पर रहेंगी निगाहें

कोलकाता-हैदराबाद भिड़ंत में ‘विदेशी’ पर रहेंगी निगाहें

कोलकाता, 23 मार्च (वार्ता) कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को यहां ईडन गार्डन में होने वाले आईपीएल मुकाबले में दोनों टीमों की जीत का दारोमदार उनके विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा।

दो बार आईपीएल विजेता रह चुकी कोलकाता ने 2019 सत्र के लिए अपने कोर ग्रुप को लगभग बरकरार रखा है और टीम की उम्मीदों का दारोमदार वेस्ट इंडीज के धुरंधर सुनील नारायण पर रहेगा जो न केवल ओपनिंग में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं बल्कि अपनी अबूझ गेंदों से बल्लेबाजों को भी छकाते हैं। नारायण का साथ देने के लिए भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव मौजूद रहेंगे।

कोलकाता के तेज गेंदबाजी को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन और वेस्ट इंडीज के आंद्रे रसेल मजबूती देंगे। दोनों ही 90 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजों को अपनी गति से परेशान कर सकते हैं।

मेजबान टीम के पास बल्लेबाजी में रोबिन उथप्पा, क्रिस लिन और कप्तान दिनेश कार्तिक मौजूद हैं। कार्तिक के पास विश्व कप दावेदारी के लिए यह अच्छा मौका है। कोलकाता के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिहाज से काफी संतुलित टीम है।

दूसरी तरफ हैदराबाद का हौसला ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ओपनर डेविड वार्नर की वापसी से मजबूत हो गया है। वार्नर पिछले साल बॉल टेंपरिंग के कारण 12 महीने का प्रतिबंध लगाने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। टीम के पास कप्तान केन विलियम्सन के रूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मौजूद है। कोलकाता के पास ऋद्धिमान साहा और श्रीवत्स गोस्वामी के रूप में दो घरेलू खिलाड़ी मौजूद हैं।

हैदराबाद का गेंदबाजी पक्ष बहुत मजबूत है जो उसे मैच जिताने में अहम् योगदान देता है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और बंगलादेश के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन किसी भी बल्लेबाजी पर भारी पड़ सकते हैं।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image