मुंबई, 21 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नितेश राणे ने मंगलवार को कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार राज्य में लव जिहाद मामलों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में बहुत जल्द धर्मांतरण विरोधी कानून लाया जाएगा।
श्री राणे ने यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लव जिहाद पीड़ितों को पुलिस या अंतरधार्मिक विवाह समिति के पास अपनी शिकायत दर्ज करने से बिल्कुल नहीं डरना चाहिए।
विधायक अबू आजमी और जितेंद्र आवा के इस दावे पर कि राज्य में लव जिहाद और धर्मांतरण कहीं नहीं होता है, श्री राणे ने कहा कि उनके पास ऐसी कई घटनाओं के पर्याप्त सबूत हैं।
श्री राणे ने लव जिहाद की कड़वी सच्चाई को सबूतों और ऑडियो टेप के साथ प्रस्तुत किया। इस बात के अनेक प्रमाण हैं और जो लोग कहते हैं कि राज्य में लव जिहाद नहीं होते हैं, वे यह कहना बंद कर देंगे जब वह दौंड के पीड़ित हिंदू युवक और कमाल कुरैशी के साथ-साथ कुरैशी की पत्नी का ऑडियो टेप सुनेंगे।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा , “ हम हिंदू युवाओं के जबरन धर्मांतरण को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान करने और न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा यह भी मानना है कि पूरा हिंदू समाज और राज्य सरकार ऐसे पीड़ितों के साथ है।”
अभय अशोक
वार्ता