खेलPosted at: Jul 31 2024 7:37PM धमाकेदार शुरुआत के साथ लवलीना महिला मुक्केबाजी के क्वार्टरफाइनल में
पेरिस 31 जुलाई (वार्ता) भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
लवलीना ने आज यहां महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से हराया।
टोक्यो ओलंपिक2020 में 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीत चुकी लवलीना इस बार 75 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। उन्हें इस वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त है।
27 वर्षीय बोरगोहेन ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया, खासकर जब नॉर्वे की मुक्केबाज ने पहले दो राउंड में आक्रामक रुख अपनाया।
हॉफस्टेड ने ओलंपिक खेलों में पहली बार भाग लिया, उन्होंने आज के मुकाबले में शुरुआत में लवलीना के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया। हालांकि भारतीय मुक्केबाज ने अपने अनुभव का बखूबी फायदा उठाते हुए अपने रक्षात्मक रुख अख्तियार किया और तीसरे राउंड में अपना आक्रमक अंदाज में तेजी लाते हुए अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया।
मुकाबले के दौरान लवलीना ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर कई सटीक पंच लगाकर जजों को प्रभावित किया और इस कारण उन्हें सर्वसम्मत फैसले से जीत मिली।
रविवार को क्वार्टरफाइनल में लवलीना का सामना चीन की ली कियान से होगा। लवलीना का लक्ष्य यह मुकाबल जीतकर पदक राउंड में प्रवेश करने पर होगा।
ली कियान ने पिछले वर्ष हांगझोऊ में एशियाई खेल के फाइनल में लवलीना को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
राम
वार्ता