खेलPosted at: Aug 8 2024 10:54AM एलपीयू ने विनेश को 25 लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की
फगवाड़ा, 07 अगस्त (वार्ता) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने विनेश फोगाट को पेरिस ओलिम्पिक के कुश्ती के फाइनल में पहुँचने के बाद वज़न ज्यादा होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बावजूद 25 लाख रुपये की नकद राशि देने की घोषणा की। विनेश एलपीयू में एमए मनोविज्ञान की छात्रा हैं और एलपीयू ने ओलिम्पिक में रजत पदक विजेता को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की हुई थी।
विनेश का वज़न 50 किलो से 100 ग्राम अधिक पाया गया था।
एलपीयू के संस्थापक कुलपति और राज्य सभा सदस्य अशोक कुमार मित्तल ने यहाँ जारी बयान में कहा,“हमारे लिए विनेश अब भी पदक विजेता ही हैं। यहाँ तक के सफर में उनका समर्पण, कौशल मान्यता की हकदार है और हमें उन्हें 25 लाख रुपये का पुरस्कार देते हुए गर्व महसूस हो रहा है, जो हमने रजत पदक विजेत को देने का ऐलान किया हुआ था।”
सं.महेश.संजय
वार्ता