Friday, Apr 19 2024 | Time 09:41 Hrs(IST)
image
खेल


छुट्टियां बीच में छोड़ यूनाइटेड में वापसी करेंगे लुकाकू

छुट्टियां बीच में छोड़ यूनाइटेड में वापसी करेंगे लुकाकू

मैनचेस्टर, 01 अगस्त (वार्ता) रूस में हुये फीफा विश्वकप में अपनी टीम बेल्जियम के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू अपनी छुट्टियां जल्द खत्म करके मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी करेंगे ताकि क्लब प्रीमियर लीग के सत्र की मजबूत शुरूआत कर सके।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर जोस मोरिन्हो ने इसकी जानकारी दी है। मोरिन्हो ने फुटबाल विश्वकप में अपनी अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिये हिस्सा लेने वाले क्लब के खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वे फीफा टूर्नामेंट के बाद के अपने अवकाश में कुछ कटौती कर यूनाइटेड के लिये वापसी कर लें। क्लब कई खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रहा है और मोरिन्हो चाहते हैं कि लीग सत्र की मजबूत शुरूआत हो।

इंग्लैंड फुटबाल टीम के फिल जोन्स और मार्कस रैशफोर्ड ने पहले ही अपनी जल्द वापसी की पुष्टि कर दी है जबकि अब लुकाकू के छुट्टियों से जल्द वापसी की पुष्टि ने यूनाइटेड को और मजबूती दी है जो 10 अगस्त को प्रीमियर लीग के पहले मैच में लीसेस्टर सिटी के खिलाफ खेलेगी।

सत्र से पूर्व इंटरनेशनल चैंपियंस कप (आईसीसी) के बुधवार को हुये मैच में यूनाइटेड ने रियाल मैड्रिड को 2-1 से पराजित किया था। इसके बाद मोरिन्हो ने कहा“हमारे क्लब से जल्द ही विक्टर लिंडोल्फ जुड़ेंगे। मार्कस जोन्स, लुकाकू भी अपने अवकाश से तीन दिन पूर्व ही वापिस लौट आएंगे और जल्द ही हमारे साथ जुड़ जाएंगे।”

पुर्तगाल के मोरिन्हो ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की जिन्होंने सत्र पूर्व मैच में यूनाइटेड के लिये अच्छा प्रदर्शन किया। यूनाइटेड ने सत्र से पूर्व हो रहे मैचों में पांच में से अब तक दो में जीत दर्ज की है और वह अच्छी शुरूआत को बेकरार है।

टीम रविवार को बायर्न म्युनिख के साथ दोस्ताना मैच खेलेगी लेकिन एंथनी मार्शल की वापसी को लेकर स्थिति साफ नहीं है। मार्शल अपनी बच्ची के जन्म के कारण ही सत्र से काफी पहले ही हट गये थे।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image