खेलPosted at: Aug 9 2018 8:02PM Shareटॉस हुये बिना लंचलंदन, 09 अगस्त (वार्ता) भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान में दूसरा क्रिकेट टेस्ट गुरूवार को बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया और मैच में टॉस हुये बिना लंच ले लिया गया। मैच की शुरूआत से पहले ही बारिश हो गयी जिसके कारण टॉस नहीं हो पाया। बारिश के कारण लंच भी निर्धारित समय से पहले ले लिया गया ताकि समय की कुछ बचत हो सके। दोनों टीमों ने अभी अपने अंतिम एकादश की घोषणा नहीं की है। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज़ में बर्मिंघम में पहला टेस्ट 31 रन से हारकर 0-1 से पीछे है।