Friday, Apr 19 2024 | Time 06:09 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मान ने पीएसईबी नतीजों में शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को दी बधाई

मान ने  पीएसईबी नतीजों में शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को दी बधाई

चंडीगढ़, 26 मई (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के दसवीं के नतीजों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाली लड़कियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

श्री मान ने ट्वीट किया, “... पीएसईबी दसवीं का परिणाम आज घोषित..। हमारी लड़कियां फिर से जीत गई हैं.. फरीदकोट जिला पहले, दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर मनसा जिला रहा.. उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावक और अध्यापकों को भी बधाई ...।”

उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार बच्चों को 51 हजार पुरस्कार राशि दी जाएगी।

गौरतलब है कि पीएसईबी के दसवीं के परिणाम में शुक्रवार फरीदकोट के संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल कोट सुखिया की छात्रा गगनदीप कौर ने 650 में 650 अंक हासिल करके पहला, संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल कोट सुखिया की छात्रा नवजोत ने 650 में से 648 अंक प्राप्त कर दूसरा और सरकारी हाई स्कूल मंडाली मानसा की हरमनदीप कौर ने 650 में से 646 अंक हासिल करके राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है।

विजय, उप्रेती

वार्ता

image