Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


श्री गांधी ने छत्तीसगढ़ में आउटसोर्सिंग के जरिये सरकारी पदों पर भर्ती के मामले को लेकर रमन सिंह सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य के लाखों युवा बेरोजगार हैं लेकिन इसके बावजूद आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती की जा रही है।
उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार की खिंचाई की और कहा कि एक तरफ गरीबों को केरोसिन के भी लाले पड़ रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने में लगी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही आउटसोर्सिंग बंद की जाएगी। आज गरीब का बेटा-बेटी स्कूलों में जा पाने को भी मोहताज है। कांग्रेस की सरकार आने पर जनता का पैसा स्कूल, कालेज, अस्पताल, यूनिवर्सिटी में उपयोग होगा। कांग्रेस की सरकार आने पर इलाज के साथ दवाई वितरण भी मुफ्त होगा।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में नान घोटाले का भी जिक्र किया और कहा कि पिछले 15 साल के भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघ दी गयी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रचुर संपदा से भरपूर है लेकिन यहां के किसान गरीब हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार यहां के किसानों का साथ दें तो छत्तीसगढ़ पूरे देश को खाना खिला सकता है।
रैली के दौरान मंच पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी पी एल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत समेत पार्टी उम्मीदवार रश्मि सिंह (तखतपुर), शैलेश पांडेय (बिलासपुर) और राजेंद्र शुक्ला (बिल्हा) भी मौजूद थे ।
टंडन.श्रवण
वार्ता
image