Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोक लुभावन वादों की स्थिति ठीक उसी प्रकार है,जैसे कोई दिवालिया बैंक में किसी को पोस्ट डेटेड चेक देना।उन्होने कहा कि समर्थन मूल्य बढ़ाने का इनका झूठ जनता समझती है।कर्जमाफी के वादे पर उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि इसी तरह कर्नाटक में कांग्रेस ने वादा किया था लेकिन वहां क्या हालात है।किसानों के नाम वारंट जारी हो रहे है और उनकी गिरफ्तारियां हो रही है।
उन्होने दावा किया कि भाजपा जो घोषणा पत्र में वादा करती है,उसे पूरा करती है।एक पत्रकार ने जब छत्तीसगढ़ में किए वादे पूरा नही करने का सवाल उठाया,तो श्री सिंह ने एक भी उदाहरण देने की चुनौती दी।जब धान का समर्थन मूल्य 2100 रूपए क्विंटल करने,हर वर्ष बोनस देने का उल्लेख किया तो उन्होने कहा कि 15 वर्षों में 13 वर्ष को बोनस दिया दो वर्ष कुछ कठिनाईंयां थी इसीलिए नही दिया।चुनावों से पहले देने की बात सही नही है।
श्री सिंह ने राज्य में पहले चरण में हुए मतदान में भारी संख्या में लोगो के मतदान करने पर खुशी जताते हुए कहा कि नक्सलवाद छत्तीसगढ़ सहित देश मे आखिरी सांसे गिन रहा है।देश के 90 नक्सल प्रभावित जिलों में से इनकी संख्या सिमटकर नौ दस जिलों तक पहुंच गई है।उन्होने उम्मीद जताई कि इस समस्या से आने वाले दिनों में निजात मिल जायेंगी।
उन्होने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि शहीद अफरीदी ने ठीक ही तो कहा है, उसने क्या गलत कहा।शाहिद ने लंदन में पिछले हफ्ते कहा था कि पाकिस्तान को कश्मीर की जरूरत नहीं है,वह तो अपने चार राज्य ही नहीं संभाल पा रहा है।
साहू
वार्ता
image