Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर उठने वाले सवालों के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि श्री गांधी युवा और बहुत ही डायनिमिक नेता है।वह पार्टी को आगे बढ़ाने एवं सत्ता में लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।उन्होने राफेल को सदी का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि श्री गांधी की वजह से ही यह मुद्दा आज मोदी सरकार के गले की हड़्डी बन गया है।उन्होने कहा कि श्री गांधी अपनी बात पार्टी पर थोपते नही है बल्कि सभी से सुनकर राय लेकर नजरिया बनाते है।
श्री गांधी के 2019 में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के लिए तैयार होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि अभी यह मुद्दा नही है कि प्रधानमंत्री कौन होगा,भी भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव में जाने का है।परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री एक राय से तय हो जायेगा।उन्होने 2019 के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसकी कमी नही है।भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्ता में आने वाले मोदी ने यूपीए सरकार द्वारा पारित कराए लोकपाल कानून के तहत लोकपाल की नियुक्ति क्यों नही की,काला धन लाने की बात क्यों भूल गए।
उन्होने पेट्रोलियम क्षेत्र को भी मोदी सरकार द्वारा काफी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि रसोई गैस की कीमते आसमान छू रही है तो पेट्रोल डीजल में सरकार काफी मुनाफा कमा रही है।उन्होने आरोप लगाया कि एक तरफ यह सरकार 65 लाख टन तेल भंडार बनाने के लिए पीपीपी माडल पर एमओयू कर रही है वहीं उनके पेट्रोलियम मंत्री रहते बने मंगलोर.उडप्पी एवं विशाखापट्टनम में 5.23 मिलियन टन के भूमिगत भंडारों का आज तक इस्तेमाल नही किया। कच्चे तेल की कीमते कम रहते अगर इनमें तेल का भंडार हुआ होता तो काफी विदेशी मुद्रा बच सकती थी।
साहू
वार्ता
image