Friday, Mar 29 2024 | Time 16:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस के उम्मीदवार मतदाताओं की संवेदना और समर्थन हासिल करने के लिए आंसुओं का सहारा ले रहे है तो कहीं अपने नेताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देने की प्रतिबद्धता व्यक्त कर रहे हैं।
बहरहाल समूचे राज्य की मौजूदा चुनावी परिदृश्य में तीसरे मोर्चे की आहट सुनाई दे रही है और इससे कोई भी स्पष्ट रूप इंकार करने में अपनी असमर्थता जता रहा है।
तमाम लब्बोलुआब के बीच अपने को देश-प्रदेश की जनता के नुमाइंदे बताने वाले नेता आखिरकार लोकतंत्र में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने वाले मतदाताओं की कसौटी पर ही कसे जायेंगे।
नब्बे सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए पहले चरण में 18 सीटों पर गत 12 नवंबर को मतदान हो चुका है तथा दूसरे चरण में 72 सीटो के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। रविवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार की अंतिम बेला में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं के समर्थन के लिए जी-जान से जुटे हैं।
टंडन, उप्रेती
वार्ता
image