Friday, Apr 26 2024 | Time 02:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब एक स्थापित संस्था का रूप ले चुका है - दिग्विजय

मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब एक स्थापित संस्था का रूप ले चुका है - दिग्विजय

भोपाल, 17 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब के पाॅयलट देश और विदेश में न सिर्फ स्वयं का, बल्कि इस क्लब का भी नाम रोशन कर रहे हैं।

श्री सिंह ने कल रात यहां मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब के रीयूनियन 2019 कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसमें देश विदेश से एक सौ से अधिक पाॅयलट और उनके परिजनों ने शिरकत की। इस अवसर पर श्री सिंह ने उम्र के सात से अधिक दशकों को देख चुके इस क्लब से संबंधित वरिष्ठ पाॅयलटों और युवा पाॅयलटों को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

श्री सिंह ने कहा कि छह दशकों से अधिक पुराना यह क्लब एक इंस्टीट्यूट का रूप ले चुका है। क्लब से जुड़े वरिष्ठ सदस्य फाऱुक सरकारी के नाम का जिक्र करते हुए वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्होंने स्वयं बेहतर मुकाम हासिल करते हुए इस क्लब की तरक्की में अहम योगदान दिया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में इस क्लब से निकलने वाले पाॅयलट और बेहतर कार्य कर मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

श्री सिंह ने इस कार्यक्रम में उनके हाथों सम्मानित वरिष्ठ पॉयलट कैप्टन एस एच अली का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्री आदि के तौर पर कैप्टन के साथ लगभग बीस सालों तक सुरक्षित उड़ान भरी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इस आयोजन में कैप्टन अली के अलावा पॉयलट कैप्टन के एस सिन्हा, के जी बहल, सुरेश चंद्र, एस एम अख्तर, मंदार महाजन, डॉ विजय मिश्रा, निखिल और बामी को सम्मानित किया।

इसके अलावा कैप्टन अंबरीश शर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती रूचि विजयवर्गीय को भी सम्मानित किया गया। उन्हें 'पति पत्नी पॉयलट' वर्ग में सम्मानित किया गया। श्री शीतल और नितिन खंडेलवाल तथा श्री अनंत और अक्षत सेठी को 'पिता पुत्र पॉयलट' वर्ग में सम्मानित किया गया। इसके अलावा चार पॉयलटों का 'भाई भाई पाॅयलट' वर्ग में सम्मान किया गया। फ्लाइंग क्लब में वर्षों से सेवा देते आ रहे ग्राउंड कर्मचारी रामबाबू, अमजद और मनोहर का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया।

कार्यक्रम के सूत्रधार एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्य फारुक सरकारी ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीसवीं शताब्दी के साठ के दशक में स्थापित इस क्लब के माध्यम से विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां से निकले सैकड़ों पाॅयलट देश विदेश की प्रतिष्ठित एयरलाइंस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इतने ही सेवाएं देकर सेवानिवृत हो चुके हैं।

श्री सरकारी ने कहा कि क्लब के सदस्यों ने इस तरह से पहला सम्मिलन कार्यक्रम आयोजित किया है और इसे आगे भी जारी रखने के प्रयास होंगे। इसके अलावा एक विशेष कोष स्थापित किया जाएगा, जिसके जरिए क्लब से जुड़े कर्मचारियों और उनके परिजनों की शिक्षा और स्वास्थ्य आदि से संबंधित कार्याें में मदद की जाएगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न एयरलाइंस से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम शुरू होने के पहले पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रशांत

वार्ता

image