Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मैग्नीफिसेंट एमपी प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा-सलूजा

मैग्नीफिसेंट एमपी प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा-सलूजा

भोपाल, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मैग्नीफिसेंट एमपी का आयोजन प्रदेश में विकास के लिए नए आयाम स्थापित करेगा।

कांग्रेस की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों व मैनेजमेंट से मेग्नीफिसेंट एमपी का आयोजन पिछले वर्षों में प्रदेश में हुई कई इन्वेस्टर्स समिटों के आयोजनों से पूरी तरह अलग रहा।

यह आयोजन निश्चित तौर पर एक सफल आयोजन के रूप में इतिहास में दर्ज हुआ है। इस आयोजन से प्रदेश के विकास को एक नई गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश में निवेश तो आएगा ही, रोजगार के नए अवसर भी बड़ी संख्या में सृजित होंगे। प्रदेश के युवाओं की बेरोजगारी की एक बड़ी समस्या भी दूर होगी, इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मैग्नीफिसेंट एमपी में सिर्फ आँकड़ो की बाजीगरी दिखाने के लिये ना कोई एमओयू साइन हुआ, ना कोई हवा हवाई घोषणाएँ हुई। सिर्फ निवेश को वास्तविक रूप में धरातल पर लाने को लेकर मंथन हुआ।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन की कमान पूरी तरह से निवेशको, उद्योगपतियों के पास रही। उद्योगपतियों, निवेशकों से उनकी समस्याओं व निवेश को लेकर वन-टू-वन चर्चा की गयी। वह कैसी निवेश नीति चाहते हैं, उन्हें प्रदेश में निवेश को लेकर क्या परेशानियां हैं, उस पर उनसे सीधी चर्चा की गई और हाथों-हाथ उसका निराकरण भी किया गया।

नाग व्यास

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image