Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जहरीले पानी की रोकथाम के लिए होगा महापड़ाव

जहरीले पानी की रोकथाम के लिए होगा महापड़ाव

श्रीगंगानगर 19 जुलाई (वार्ता) पंजाब से नहरों के जरिये पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर हनुमानगढ सहित आठ-दस जिलों तक पहुंच रहे रसायनयुक्त जहरीले पानी की रोकथाम के लिए जनसंघर्ष समिति द्वारा नौ अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव ड़ाला जायेगा।

संघर्ष समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं किसान सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्योपतराम मेघवाल ने बताया कि आज यहां आयोजित बैठक यह निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि महापड़ाव से पहले जिले के चार भागों से पदयात्राएं आरम्भ की जायेंगी। यह पदयात्राएं अलग-अलग मार्गो से होते हुए गांवों एवं कस्बों में जनसभाएं करेगी।

उन्होंने बताया कि एक पदयात्रा अनूपगढ़ से उनकी अगुवाई में आरम्भ की जायेगी। सूरतगढ़, सादुलशहर और श्रीकरणपुर से बाकी पदयात्राएं आरम्भ होंगी। चारों पदयात्राएं अलग-अलग मार्गो से होकर श्रीगंगानगर पहुंचेंगी। रास्ते में सभी गांवों, कस्बों और ढाणियों में सभाएं कर लोगों को जहरीले पानी के इस इलाके में पड़ रहे दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए महापड़ाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की जायेगी।

image