Wednesday, Dec 4 2024 | Time 03:20 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः चुनाव आयोग ने जनमत सर्वेक्षण लगायी रोक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः चुनाव आयोग ने जनमत सर्वेक्षण लगायी रोक

मुंबई, 28 अक्टूबर (वार्ता) चुनाव आयोग (ईसीआई) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मतदान के बाद किसी भी प्रकार के जनमत सर्वेक्षण (एग्जिट पोल) की घोषणा पर रोक लगा दी है।

आयोग की ओर से सोमवार आदेश के अनुसार मतदान समय से 48 घंटे पहले किसी भी तरह के जनमत सर्वेक्षण (ओपिनियन पोल) की घोषणा पर भी रोक रहेगी।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 20 नवंबर को मतदान होंगे। इसी के मद्देनजर आयोग ने 13 नवंबर की सुबह सात बजे से 20 नवंबर को शाम 6.30 बजे तक समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी अन्य माध्यम (एग्जिट पोल) द्वारा किसी भी एग्जिट पोल के परिणामों को संचालित करने, प्रकाशित या प्रसारित करने पर रोक लगा दी है।

संतोष

वार्ता

image