Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:41 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र सरकार को 963000 कोरोना टीका मिला

महाराष्ट्र सरकार को 963000 कोरोना टीका मिला

मुंबई, 13 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को बताया कि पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से राज्य सरकार को 963000 टीके मिले हैं जबकि 1750000 टीके मिलने की उम्मीद थी।

श्री टोपे ने कहा कि मंगलवार की रात को वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ मुंबई, ठाणे, पुणे, कोल्हापुर, नासिक, अकोला, नागपुर समेत पूरे राज्य में भेजी गयी है। राज्य के लगभग 511 वितरण केन्द्रों में टीके भेजे जायेंगे।

उन्होंने कहा कि जो लोग 18 वर्ष के नीचे हैं, गर्भवती महिलायें और जिन्हें एलर्जी है, उन्हें टीका नहीं दिया जायेगा।

सरकार ने तय किया है कि चुने हुए लोगों को पहले टीके की पूरी दो खुराकें दी जायेंगी। पहली खुराक अभी और दूसरी खुराक 4-6 सप्ताह के बाद दी जायेगी।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image