Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:28 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा

मुंबई, 05 अप्रैल (वार्ता) उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के समीप विस्फोटक से लदी कार रखने के आरोपी सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे के मामले में पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के तबादले की आंच में झुलसे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया।

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने श्री देशमुख के खिलाफ वसूली के आरोपों की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) से कराने का आदेश सोमवार को दिया जिसके बाद श्री देशमुख ने इस्तीफा दे दिया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले से निपटने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला होमगार्ड

विभाग में कर दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार तबादले के बाद श्री परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में कहा था कि सचिन

वाजे ने उन्हें बताया कि श्री देशमुख ने उनसे हर महीने 100 करोड़ रुपये उगाही के लिए कहा है। श्री सिंह ने यह मामला बाम्बे उच्च न्यायालय में उठाया और इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडनवीस ने गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हालाँकि इस बात पर अड़ी रही कि श्री देशमुख इस्तीफा नहीं देगे लेकिन सोमवार को

अदालत के आदेश के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी और श्री देशमुख ने

इस्तीफा दे दिया।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image