Wednesday, Sep 11 2024 | Time 15:58 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र: पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

महाराष्ट्र: पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

कोल्हापुर, 14 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में विशालगढ़ किला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एक पूर्व सांसद के नेतृत्व में निकाला गया मौन मार्च रविवार को हिंसक हो गया और पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करनी पड़ी।

पुलिस ने बताया कि पूर्व सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने अन्य सामाजिक संगठनों के साथ सुबह किले के पास मार्च शुरू किया।

पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कुछ मार्च करने वालों ने कथित तौर पर सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण करने वाली अवैध दुकानों और विक्रेताओं पर पथराव शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि जब तक पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया तब तक पथराव में कुछ लोग घायल हो गए।

सैनी.संजय

वार्ता

image