Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:40 Hrs(IST)
image
खेल


महाराष्ट्र-राजस्थान मैच ड्रा, महाराष्ट्र को तीन अंक

महाराष्ट्र-राजस्थान मैच ड्रा, महाराष्ट्र को तीन अंक

कोटा, 22 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में कोटा के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम जे के पैवेलियन में कर्नल सी के नायडू ट्राफी के अंडर-23 क्रिकेट के तहत राजस्थान और महाराष्ट्र का मैच रविवार को अंतिम दिन ड्रा समाप्त हो गया, लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर महाराष्ट्र को तीन अंक मिले जबकि राजस्थान को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

सुबह मैच के चौथे और अंतिम दिन महाराष्ट्र ने कल के 98 रनों पर तीन विकेट से खेलना शुरु किया। नाबाद बल्लेबाज ओम भोंसले दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद महाराष्ट्र के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और उसने भोजनावकाश तक 168 रन पर सात विकेट गंवा दिये।

भोजनावकाश के बाद महाराष्ट्र की पारी 188 रनों पर सिमट गई। महाराष्ट्र की ओर से सर्वाधिक 56 रन यश ने बनाये जबकि सिद्देश ने 23 और अथर्व काले ने 20 रन बनाए। राजस्थान की ओर से अराफात खान ने पांच विकेट लिए जबकि साहिल दीवान और अजय कुकणा को दो-दो सफलताएं मिली।

राजस्थान को मैच जीतने के लिए बचे समय में 298 रनों का करीब असंभव लक्ष्य मिला। लिहाजा दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने आठ ओवर में बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए थे। इसके पश्चात दोनों टीमों के कप्तान मैच को ड्रॉ समाप्त करने पर सहमत हो गये। सलामी बल्लेबाज अजय गिगना 24 रन तथा पंकज यादव 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

मैच में पहली पारी में बढ़त के आधार पर महाराष्ट्र को तीन जबकि राजस्थान को एक अंक मिला। राजस्थान का अगला मैच विदर्भ के विरुद्ध 27 दिसंबर से के एल सैनी स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा।

सुनील राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image