Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


महात्मा बुद्ध की शांति, सहिष्णुता और अहिंसा की शिक्षा आज भी प्रासंगिक: राव

महात्मा बुद्ध की शांति, सहिष्णुता और अहिंसा की शिक्षा आज भी प्रासंगिक: राव

हैदराबाद, 16 मई (वार्ता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गाैतम बुद्ध की जयंती के अवसर पर सोमवार को उनकी शिक्षाओं का स्मरण करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध की शांति, सहिष्णुता और अहिंसा की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है।

श्री राव ने अपने संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध ने शांति, सहिष्णुता और अहिंसा की जो शिक्षा दी थी, वह आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की धरती बौद्ध धर्म का मुख्य केंद्र रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृष्णा और गोदावरी नदी के तट पर बौद्ध धर्म काफी फला-फूला। उन्होंने कहा कि नागार्जुन सागर में कृष्णा नदी के किनारे अंतरराष्ट्रीय मानक और सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ निर्मित बुद्धवनम को हाल ही में राष्ट्र को समर्पित किया गया है।

श्री राव ने कहा कि बुद्ध के जीवन इतिहास तथा उनकी शिक्षाओं के साथ नया बुद्धवनम प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र के रूप में फले-फूलेगा।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना कल्याण, शांति, प्रेम और समाजिक एकता के साथ राज्य की प्रगति में महात्मा बुद्ध द्वारा दिखाए गए मार्गों का अनुसरण करेगा।

सोनू, यामिनी

वार्ता

image