Friday, Mar 29 2024 | Time 20:50 Hrs(IST)
image
खेल


महेला जयवर्धने टी-20 विश्व कप के पहले दौर के लिए श्रीलंकाई टीम के सलाहकार नियुक्त

महेला जयवर्धने टी-20 विश्व कप के पहले दौर के लिए श्रीलंकाई टीम के सलाहकार नियुक्त

कोलंबो, 24 सितंबर (वार्ता) श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले दौर (क्वालीफाइंग दौर) के लिए श्रीलंका की पुरुष टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

दरअसल श्रीलंका पहले यानी क्वालीफाइंग दौरा का हिस्सा है, जहां उसे नीदरलैंड, आयरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है। इस दौर में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें अगले यानी सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

इस घोषणा के बाद जयवर्धने, जो पहले से ही आईपीएल के लिए बतौर मुख्य कोच के रूप में मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हैं, आईपीएल के तुरंत बाद बबल-टू-बबल ट्रांसफर से श्रीलंकाई टीम में शामिल होंगे, जो 14 अक्टूबर को समाप्त होगा। श्रीलंकाई टीम को 16 से 23 अक्टूबर तक सात दिन के लिए उनकी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस बीच जयवर्धने ने वेस्ट इंडीज में अगले साल होने वाले विश्व कप की अगुवाई में श्रीलंका की अंडर-19 टीम के सलाहकार तथा मेंटर की भूमिका भी स्वीकार कर ली है। इस संबंध में श्रीलंका क्रिकेट ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “ अंडर-19 टीम के साथ उनकी पांच महीने की भूमिका ‘मानद’ क्षमता में निभाई जाएगी। ”

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने एक बयान में कहा, “ महेला का उनकी नई भूमिकाओं में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। श्रीलंका टीम और अंडर-19 टीम के साथ उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों को काफी मदद मिलने वाली है। अपने खेल के दिनों में महेला को खेल में लाए गए विशाल क्रिकेट ज्ञान के लिए सम्मानित किया गया था। उन्हें पहले एक खिलाड़ी के रूप में, फिर एक कप्तान के रूप में और अब विभिन्न टीमों के एक कोच के रूप में यह सम्मान मिल रहा है। ”

समझा जाता है कि जयवर्धने की नियुक्ति श्रीलंका क्रिकेट की तकनीकी सलाहकार समिति की सिफारिश के आधार पर हुई है। जयवर्धने ने इससे पहले 2015 में इंग्लैंड की पुरुष टीम के लिए बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभाई थी। वह 2017 से मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच हैं और अपनी कोचिंग में 2019 और 2020 में उसे दो आईपीएल खिताब जीता चुके हैं।

दिनेश

वार्ता

More News
अफगानिस्तान के मुजीब आईपीएल से बाहर, आरआर ने महाराज को किया टीम में शामिल

अफगानिस्तान के मुजीब आईपीएल से बाहर, आरआर ने महाराज को किया टीम में शामिल

29 Mar 2024 | 8:11 PM

बेंगलुरु 29 मार्च (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए हैं। केकेआर ने मुजीब के हमवतन 16 वर्षीय खिलाड़ी अल्लाह गजनफर को टीम में शमिल किया है।

see more..
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया

29 Mar 2024 | 7:36 PM

बेंगलुरु 29 मार्च (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैेंलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

see more..
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया

29 Mar 2024 | 7:27 PM

वेलिंगटन, 29 मार्च (वार्ता) कप्तान हैदर नाइट की 35 रनों की पारी और नेट साइवर ब्रंट हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने शुक्रवार को खेले गये पांचवें टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला टीम को पांच विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली है।

see more..
पाकिस्तान आयरलैंड में तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगा

पाकिस्तान आयरलैंड में तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगा

29 Mar 2024 | 7:18 PM

इस्लामाबाद, 29 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को आयरलैंड के साथ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

see more..
अमेरिका ने कोरी एंडरसन को अपनी टीम में किया शामिल

अमेरिका ने कोरी एंडरसन को अपनी टीम में किया शामिल

29 Mar 2024 | 7:16 PM

वाशिंगटन 29 मार्च (वार्ता) अमेरिका ने कनाडा के साथ होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया है।

see more..
image