Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार विधानसभा का उपाध्यक्ष चुने गये महेश्वर हजारी

बिहार विधानसभा का उपाध्यक्ष चुने गये महेश्वर हजारी

पटना 24 मार्च (वार्ता) बिहार विधानसभा में आज 124 सदस्यों के मत से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के महेश्वर हजारी को सभा का उपाध्यक्ष चुन लिया गया।

विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल एवं ध्यानाकर्षण सूचना के बाद सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सभा के उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन कराए जाने की घोषणा करते हुए बताया कि इस पद के लिए विधानसभा सदस्य महेश्वर हजारी के पक्ष में चार और सदस्य भूदेव चौधरी के पक्ष में छह प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि श्री हजारी के समर्थन में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और विधायक स्वर्णा सिंह और श्री चौधरी के समर्थन में श्री महबूब आलम, श्री रणविजय साहू, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, श्री रामरतन सिंह, कुमार सर्वजीत और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता प्रस्तावक हैं।

इसके बाद ध्वनितमत के जरिए श्री हजारी को विधानसभा का उपाध्यक्ष चुन लिया गया। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, “सभाध्यक्ष ने अपना नियमन देकर इस पद के निर्वाचन के लिए ध्वनिमत कराया है। लेकिन, सदन की स्थिति ऐसी है कि विपक्षी दल के सदस्य उपस्थित नहीं है। ऐसी स्थिति में बिहार की जनता को कोई गलत संदेश न जाए हमलोगों ने किसी की गैरहजािरी में कोई काम जबरदस्ती करा लिया है। इसलिए, सभाध्यक्ष से आग्रह है कि आप सदस्यों की गिनती के आधार पर निर्वाचन पर निर्णय लें तो बेहतर होगा।”

इसके बाद सभाध्यक्ष ने सदन में उपस्थित सदस्यों से निर्वाचन के लिए खड़े होकर अपना मत गिनाने का निर्देश दिया। इसके बाद सभाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए श्री हजारी के पक्ष में 124 जबकि विपक्ष में शून्य मत पड़े हैं। इसलिए, श्री हजारी विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि श्री हजारी विधानसभा के 18वें उपाध्यक्ष चुने गये हैं। वह वर्ष 2005 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। वह समस्तीपुर से सांसद और बिहार में कई बार मंत्री भी रहे हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि श्री हजारी के अनुभव से सदन को लाभ मिलेगा।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image