Friday, Apr 26 2024 | Time 04:41 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया ..

मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया ..

.पुण्यतिथि 6 जनवरी के अवसर पर ..

मुंबई 05 जनवरी (वार्ता)

..मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया ..

हर फ्रिक को धुंए में उड़ाता चला गया ..

अपने संगीतबद्ध गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाले महान

संगीतकार जयदेव का अपनी जिंदगी के प्रति नजरिया कुछ ऐसा ही था।

लुधियाना में 3 अगस्त 1919 को जन्मे जयदेव का रूझान बचपन के दिनों

से ही फिल्मों की ओर था। जयदेव अभिनेता के रूप मे अपनी पहचान बनाना चाहते

थे। अपने सपने को पूरा करने के लिये वह 15 वर्ष की उम्र में ही घर से

भागकर फिल्म नगरी मुंबई आये जहां उन्हें बतौर बाल कलाकार ..वाडिया

फिल्मस..निर्मित आठ फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला । इस बीच जयदेव

ने कृष्णाराव और जर्नादन राव से संगीत की शिक्षा भी ली ।

कुछ वर्षो के पश्चात जयदेव अपने पिता की बीमारी के कारण मुंबई

फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ वापस अपने घर लुधियाना आ गये। पिता की अकस्मात

मृत्यु के बाद परिवार और बहन की देखभाल की सारी जिम्मेदारी जयदेव के उपर

आ गयी । अपनी बहन की शादी के बाद वर्ष 1943 में करने के बाद वह लखनऊ चले गये और वहां

उन्होंने उस्ताद अली अकबर खान से संगीत की शिक्षा हासिल की।

बचपन से ही मजबूत इरादे वाले जयदेव अपने सपनों को साकार करने के

लिये एक नये जोश के साथ फिर मुंबई पहुंचे । वर्ष 1951 में जयदेव को नवकेतन

के बैनर तले निर्मित बनी फिल्म ..आंधिया .. में सहायक संगीतकार काम करने

का मौका मिला । इसके बाद जयदेव ने महान संगीतकार एस.डी.बर्मन के सहायक के

रूप में भी काम किया ।

इस बीच जयदेव ने अपना संघर्ष जारी रखा। शायद नियति को यह मंजूर

था कि जयदेव संगीतकार ही बने इसलिये चेतन आंनद ने उन्हें अपनी ही फिल्म

..जोरू का भाई ..में संगीतकार के रूप मे काम करने का मौका दिया । इस

फिल्म के जरिये पहचान बनाने में वह भले ही सफल नहीं हो पाये लेकिन एक

संगीतकार के रूप में उन्होनें अपने सिने करियर का सफर शुरू कर दिया ।

इसके बाद चेतन आंनद की ही निर्मित फिल्म ..अंजली ..की कामयाबी के

बाद जयदेव बतौर संगीतकार फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में

कामयाब हो गये । अपने वजूद को तलाशते जयदेव को लगभग दस वर्षों तक सिने जगत

मे संघर्ष करना पडा ।

वर्ष 1961 में प्रदर्शित नवकेतन के बैनर तले निर्मित फिल्म

..हम दोनों ..की कामयाबी के बाद जयेदव बतौर संगीतकार सफलता के शिखर पर जा

पहुंचे । यूं तो फिल्म ..हम दोनों ..में उनके संगीत से सजे सारे गाने हिट

साबित हुये लेकिन फिल्म का यह गीत ..अल्लाह तेरो नाम ..श्रोताओं के बीच

आज भी लोकप्रिय है ।

वर्ष 1963 में सुनील दत्त के बैनर अजंता आर्टस निर्मित

फिल्म..मुझे जीने दो .. जयदेव के सिने करियर की एक और अहम फिल्म साबित

हुआ । इस फिल्म में जयदेव ने फिल्म ..हम दोनों .. के बाद एक बार फिर से

गीतकार साहिर लुधियानवी के साथ मिलकर काम किया और .. रात भी है कुछ भीगी

भीगी ..और .. तेरे बचपन को जवानी जीने की दुआये देती हूँ .. जैसे

सुपरहिट गीत की रचना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया ।


श्रोताओं को हमेशा कुछ नया देने के उद्देश्य से वह अपनी फिल्मों

के संगीतबद्ध गीतों में प्रयोग किया करते थे और ऐसा ही प्रयोग उन्होंने

वर्ष 1963 में प्रदर्शित फिल्म ..किनारे किनारे ..में भी किया । फिल्म

किनारे ..किनारे के माध्यम से उन्होंने अभिनेता देवानंद पर फिल्माये

गानों के पाश्र्वगायन के लिये तलत महमूद.मोहम्मद.रफी मन्ना डे और मुकेश

की आवाज का इस्तेमाल किया ।

सत्तर के दशक में जयदेव की फिल्में व्यावसायिक तौर पर सफल नहीं रही।

इसके बाद निर्माता .निर्देशकों ने जयदेव की ओर से अपना मुख मोड लिया

लेकिन वर्ष 1977 मे प्रदर्शित फिल्म ..घरौंदा ..और वर्ष 1979 में

प्रदर्शित फिल्म .गमन .मे उनके संगीतबद्ध गीत की कामयाबी के बाद जयदेव एक

बार फिर से अपनी खोयी हुई लोकप्रियता पाने में सफल हो गये ।

जयदेव को मिले सम्मानों पर यदि नजर डालें तो उन्हें उनके

संगीतबद्ध गीतों के लिये तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया

गया ।फिल्मी गीतों के अलावा जयदेव ने गैर फिल्मी गीतो को भी संगीतबद्ध

किया । इनमें प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन की मधुशाला के गीत भी शामिल

हैं ।

अपने संगीतबद्ध गीतों से श्रोताओं के दिलों में खास पहचान बनाने

वाले महान संगीतकार जयदेव 6 जनवरी 1987 को इस दुनिया को अलविदा कह गये ।

More News
अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

25 Apr 2024 | 3:09 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) मॉडल-अभिनेत्री अपूर्वा बिट और गायक यश वडाली का ऑडियो मैनू छड़के रिलीज हो गया है। गाना मैनू छड़के स्पूटीफाय सहित तमाम ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर आज रिलीज कर दिया गया है।गाने का वीडियो भी जल्द ही रिलीज करने की योजना है।

see more..
दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म संयोग का ट्रेलर रिलीज

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म संयोग का ट्रेलर रिलीज

25 Apr 2024 | 2:51 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्म संयोग का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

see more..
प्रभा राज और काजल त्रिपाठी का लोकगीत 'घूंघटा ना उठी ए राजा' रिलीज

प्रभा राज और काजल त्रिपाठी का लोकगीत 'घूंघटा ना उठी ए राजा' रिलीज

25 Apr 2024 | 2:48 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) गायिका प्रभा राज और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी का लोकगीत 'घूंघटा ना उठी ए राजा' रिलीज हो गया है। लोकगीत 'घूंघटा ना उठी ए राजा' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

see more..
मैं कौन हूं में नजर आयेंगी काजल राघवानी

मैं कौन हूं में नजर आयेंगी काजल राघवानी

25 Apr 2024 | 2:46 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री काजल राघवानी फिल्म मैं कौन हूं में काम करती नजर आयेंगी। मृत्युंजय श्रीवास्तव निर्देशित फ़िल्म ' मैं कौन हूं की शूटिंग उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर, विंध्याचल और बस्ती में पूरी हो चुकी है।

see more..
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने द लेजेंड ऑफ हनुमान के नये सीजन की घोषणा की

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने द लेजेंड ऑफ हनुमान के नये सीजन की घोषणा की

25 Apr 2024 | 2:39 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता)डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने द लेजेंड ऑफ हनुमान के नये सीजन की घोषणा कर दी है। द लेजेंड ऑफ हनुमान के नये सीजन के निर्माता ग्राफिक इंडिया,शरद देवराजन और जीवन जे. कांग और रचनाकार शरद देवराजन हैं जो जल्द ही डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगा।इसमें शरद केलकर और दमन बग्‍गन की आवाजें हैं।

see more..
image