खेलPosted at: Aug 22 2018 12:09PM
Shareक्वालिफिकेशन रिकार्ड बना मनु फाइनल में

जकार्ता, 22 अगस्त (वार्ता) गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन युवा खिलाड़ी मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन रिकार्ड कायम करते हुये तथा अन्य भारतीय राही सरनोबत ने अच्छे प्रदर्शन के साथ एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई कर पदक उम्मीद बंधा दी।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में प्रिसीशन चरण में 16 वर्षीय मनु 297 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं जबकि राही ने इस चरण में 288 का स्कोर किया और वह सातवें नंबर पर रहीं।
रैपिड राउंड में भी मनु ने अपनी इस लय को कायम रखा और एशियाई खेलों का क्वालिफिकेशन रिकार्ड कायम करते हुये 593 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया। मनु ने प्रिसीशन राउंड में 99, 98 और 100 के स्कोर कर कुल 297 अंक लिये जबकि रैपिड में उनका कुल स्कोर 297 रहा। उन्होंने तीन चरणों में 100, 97,99 का स्कोर किया।
राही ने सातवें स्थान पर रहकर कुल 580 के स्कोर के साथ क्वालीफाई किया। उन्होंने प्रिसीशन में 288 और रैपिड में 292 का स्कोर किया।
प्रीति
वार्ता