Friday, Apr 19 2024 | Time 23:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ममता ने बुलबुल प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया

ममता ने बुलबुल प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया

कोलकाता, 11 नवंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बुलबुल से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

सुश्री बनर्जी ने बुलबुल की चपेट में आकर मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रूपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की है। उन्होंने राहत बचाव के कार्यों पर नजर रखने के लिए एक टास्कफोर्स का गठन भी किया है।

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक अकाउंट पर एक ट्वीट में कहा गया “ सुश्री ममता ने बुलबुल तूफान से प्रभावित क्षेत्र दक्षिण 24 परगना का आज सर्वेक्षण किया। उन्होंने राज्य प्रशासन के साथ बखाली में एक बैठक भी की। ”

पार्टी ने कहा कि राज्य प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के लिए सभी उचित कदम उठा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है। तूफ़ान की वजह से अभी तक प्रभावित क्षेत्रों में दस लोगों की मौत हो गयी है और लाखों लोग प्रभावित हुए है।



जतिन जितेन्द्र

वार्ता

image