Friday, Apr 19 2024 | Time 12:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ममता ने सितंबर में विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजित कराने से किया इंकार

ममता ने सितंबर में विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजित कराने से किया इंकार

कोलकाता, 29 अगस्त (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सितंबर में यूनिवर्सिटी की कोई परीक्षा आयोजित नहीं करायी जाएगी। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 56 मौतें हुई हैं जिससे राज्य में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3073 हो गई है।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2982 नए मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,53,754 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 80.86 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 42,121 नमूनों का परीक्षण किया गया है जिससे अब तक कुल 17,58,728 नमूनों का परीक्षण हो चुका है।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित कोलकाता है जहां अब तक 1249 मौतें हुई हैं जबकि उत्तर 24 परगना में 711 मौतें और हावड़ा में 356 मौतें हुई हैं।

इसी बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अक्टूबर में दुर्गा पूजा से पहले संपन्न कराने की सोच रही। सुश्री बनर्जी ने यूजीसी के परीक्षा कराने की मांग पर कहा, “मैं न्यायालय को दोषी नहीं ठहराऊंगी लेकिन मैं यूजीसी से पूछना चाहूंगी कि वह छात्रों को संकट में क्यों डाल रही है?”

उन्होंने स्पष्ट किया, “हम छात्रों को मुश्किल में नहीं डालना चाहते हैं। सितंबर में कोई यूनिवर्सिटी परीक्षाएं नहीं होंगी। छात्र अन्य जिलों से परीक्षा देने कोलकाता आते हैं और अगर वह परिवाहन की अनुपलब्धता की वजह से सेंटर नहीं पहुंच सके तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?”

राज्य में स्कूलों और कॉलेज खोलने के मुद्दे पर सुश्री बनर्जी ने कहा, “जब अमेरिका में स्कूल खोले गए तो एक लाख से ज्यादा छात्र संक्रमित हो गए।”

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों के 20 सितंबर तक बंद रखने की घोषणा की थी जबकि शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने यूजीसी के दिशानिर्देश अनुसार अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा इस वर्ष आयोजित कराने का फैसला सुनाया है।

सुश्री बनर्जी हमेशा से महामारी के बीच में यूनिवर्सिटी से जुड़ी परीक्षाओं को आयोजित नहीं कराने पर मुखर रही हैं।

शुभम, यामिनी

वार्ता

More News
राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

19 Apr 2024 | 11:59 AM

देहरादून, 19, अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा प्रथम महिला गुरमीत कौर ने शुक्रवार को देहरादून में पोलिंग बूथ शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन–2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
मणिपुर में हथियाबंद लोगों के मतदाताओं को धमकाने के कारण मतदान बाधित

मणिपुर में हथियाबंद लोगों के मतदाताओं को धमकाने के कारण मतदान बाधित

19 Apr 2024 | 11:52 AM

इम्फाल, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान गोलीबारी, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नष्ट होने और हथियारबंद लोगों द्वारा मतदाताओं को धमकाने की खबरों के कारण बाधित हुआ।

see more..
लोकसभा चुनाव में मंत्री रेखा ने मतदान किया

लोकसभा चुनाव में मंत्री रेखा ने मतदान किया

19 Apr 2024 | 11:25 AM

सोमेश्वर(अल्मोड़ा), 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने यहां हो रहे लोकसभा चुनाव में अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में मतदान किया।

see more..
image