Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ममता का आरोप, तृणमूल की सरकार गिराने की साजिश, मंसूबे सफल नहीं होंगे

ममता का आरोप, तृणमूल की सरकार गिराने की साजिश, मंसूबे सफल नहीं होंगे

कोलकाता,10 जून(वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य में हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है।

लोकसभा चुनाव के नतीजे आए एक पखवाड़े से अधिक का समय बीत चुका है,किंतु राज्य में तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष लगातार जारी हैं और कई की मौत भी हो चुकी है ।

राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से सोमवार को बातचीत करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा देश में भाजपा का विरोध करने वाली वह एकमात्र नेता है और उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है ।

सुश्री बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया “ राज्य में विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यमों से भाजपा फर्जी खबरें फैलाने पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है । केंद्र सरकार और भाजपा कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में हिंसा फैलाने में जुटे हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में हिंसा फैलने की स्थिति में केंद्र सरकार भी बराबर की जिम्मेदार हैं । मुख्यमंत्री ने कहा “ यदि किसी राज्य में हिंसा अथवा दंगा होता है तो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है।”

तेईस मई को आए चुनाव परिणामों में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी इस बार पिछले 34 की तुलना में केवल 22 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी । भाजपा की सीटों की संख्या दो से बढ़कर बाईस हो गई।

भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में आज पश्चिम बंगाल में ‘काला दिवस’ मना रही है । राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी दिल्ली गए हुए हैं जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें राज्य में कानून एवं व्यवस्था की जानकारी दी ।

गृह मंत्रालय ने राज्य में हिंसा को देखते हुए पश्चिम बंगाल को एडवाईजरी भी जारी की थी ।

सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य में हिंसा एक सुनियोजित साजिश के तहत कराई जा रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र के खिलाफ उनके स्वर मुखर रहे हैं और उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है । मुख्यमंत्री ने कहा “ मेरी सरकार को गिराने की केंद्र की साजिश सफल नहीं होगी।”

गृह मंत्रालय की तरफ से राज्य सरकार को भेजी गई एडवाईजरी पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि इसका जबाव मुख्य सचिव पहले ही दे चुके हैं इसलिए वह इस पर कुछ नहीं बोलेंगी।

मिश्रा जितेन्द्र

वार्ता

More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

23 Apr 2024 | 9:15 PM

हैदराबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में गैर-राजनीतिक हस्तियों और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डाला।

see more..
लोकसभा चुनाव में कोई मोदी लहर नहीं है: सिद्दारमैया

लोकसभा चुनाव में कोई मोदी लहर नहीं है: सिद्दारमैया

23 Apr 2024 | 9:10 PM

बेंगलुरु, 23 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मंगलवार को कहा कि देश में लोकसभा चुनाव में कोई मोदी नहीं है, यदि कोई लहर है, तो वह कांग्रेस की ‘गारंटी लहर’ है।

see more..
image