Friday, Apr 19 2024 | Time 14:54 Hrs(IST)
image
खेल


महिला कबड्डी खिलाड़ियों की भी हो नीलामी : ममता पुजारी

महिला कबड्डी खिलाड़ियों की भी हो नीलामी : ममता पुजारी

पटना 29 नवंबर (वार्ता) देश में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम की पूर्व कप्तान और अर्जुन अवार्डी ममता पुजारी महिला खिलाड़ियों के बेहतर एक्सपोजर के लिए पुरूष प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर महिला कबड्डी लीग के अगले सीजन में महिला खिलाड़ियों की भी नीलामी चाहती हैं। महिला कबड्डी लीग के पहले सत्र में फायर बर्ड्स की कप्तान ममता ने मंगलवार को यहां ‘यूनीवार्ता’ से विशेष बातचीत में कहा, “ पुरूष प्रोफेशनल कबड्डी के पिछले सीजन में पहली बार महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया किया जिसे लेकर मैं बहुत खुश थी। पिछले सीजन में केवल तीन टीम ही बन पाई थी इसलिए खिलाड़ियों की नीलामी नहीं कराई गई। लेकिन, अगले सीजन में यदि अधिक टीम बन पाती है तो मैं चाहूंगी कि पुरुष टीम की तरह महिला खिलाड़ियों की भी नीलामी हो। इससे महिलाओं का कबड्डी के प्रति रुझान बढ़ेगा।” खेल में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को कम सुविधाएं मिलने के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा कि वह ऐसा नहीं मानतीं। उन्होंने कहा कि वह यदि कबड्डी के बारे में बात करें तो एशियाई खेलों के समय कैंप में जितनी सुविधाएं पुरुष टीम को दी गई उतनी ही सुविधा महिला टीम को भी मिली। इसलिए यह कहना उचित नहीं होगा कि देश के खेल गलियारे में महिलाओं का महत्व कम है। लेकिन, हां यदि क्रिकेट के मुकाबले कबड्डी की बात करें तो सुविधाओं के लिहाज से अंतर जरूर दिखता है। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी एक महिला के लिए खेल में करियर बनाने में होने वाली दिक्कतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “शुरुआत में मुझे थोड़ी बहुत दिक्कत हुई थी। मेरे गांव के लोगों ने ही ताना मारना शुरू कर दिया था कि मैं छोटे-छोटे कपड़े पहनकर कबड्डी खेलती हूं। हालांकि महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा में महिलाओं को ऐसी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि इन राज्यों में खेल का माहौल है। अब समय बदल रहा है खेल में महिलाओं को काफी सम्मान दिया जा रहा है।” सूरज राज जारी वार्ता

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image