Friday, Mar 29 2024 | Time 05:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ममता ने कोयला क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर मोदी का लिखा पत्र

ममता ने कोयला क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर मोदी का लिखा पत्र

कोलकाता, 26 जून (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोयले के खनन और बिक्री के क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले का कड़ा विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस पर पुनर्विचार करने की अपील की है।

सुश्री बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा, “मैं इस फैसले पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करती हूं। इस नीति के जरिए न तो एफडीआई लाया जा सकता है और न ही यह कोई तकनीक ला सकती है अथवा ज्ञान दे सकती है। कोयला हमारे राष्ट्र का गौरव है और हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि 1973 में कोयला क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण किया गया था। यह देश की ऊर्जा सुरक्षा के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। ”

उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) 27,000 करोड़ रुपये के लाभ पूर्व कर के साथ 80 प्रतिशत कोयले का उत्पादन कर रही है और 31,000 करोड़ रुपये रिजर्व रखे हुए है, केंद्र सरकार का यह फैसला सीआईएल की क्षमता को ही कम करेगा।

टंडन.श्रवण

वार्ता

image