खेलPosted at: Sep 12 2024 7:09PM मांडविया और लिएंडर पेस ने खेलों में देश के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने पर की चर्चा
नयी दिल्ली 12 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेमर लिएंडर पेस के साथ भारत में खेलों के भविष्य और ओलंपिक/पैरालंपिक में देश के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने की रणनीति पर चर्चा की।
इस बैठक के दौरान देश में खेलों की मजबूत नींव बनाने, जमीनी स्तर की प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
केंद्रीय मंत्री ने महत्वाकांक्षी एथलीटों को विश्व स्तरीय सुविधाएं, कोचिंग और प्रतिस्पर्धी अवसर के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर सात ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके लिएंडर पेस ने उच्चतम स्तर पर सफल होने के अपने अनुभव और अंतर्दृष्टि को डा. मांडविया के साथ साझा किया।
राम
वार्ता