Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:06 Hrs(IST)
image
खेल


मंधाना ने पूरे किये सबसे तेज़ 2000 वनडे रन

मंधाना ने पूरे किये सबसे तेज़ 2000 वनडे रन

नार्थ साउंड,07 नवंबर (वार्ता) स्टार महिला बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गयी हैं, इस रिकार्ड के मामले में उन्हें पुरूष टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

मंधाना ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ यहां विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में 74 रन की मैच विजयी पारी खेली थी और टीम की छह विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ भारत ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली है।

महिला बल्लेबाज़ ने 63 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाकर 74 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे की 51 पारियों में 2000 रन बनाये और वनडे में सबसे तेज़ 2000 रनों का आंकड़ा छूने वाली बेलिंडा क्लार्क तथा मेग लैनिंग के बाद तीसरी महिला बल्लेबाज़ बन गयी हैं। 23 वर्षीय मंधाना के 51 वनडे मैचों में 43.08 के औसत से 2025 रन हो गये हैं। उनके नाम वनडे करियर में चार शतक और 17 अर्धशतक दर्ज हैं।

भारतीय महिला और पुरूष क्रिकेटरों में केवल शिखर धवन ने वनडे में सबसे तेज़ 2000 रन पूरे किये हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 48 पारियों में पूरे किये थे जबकि विराट ने 53 पारियों में यह आंकड़ा छूआ था। मंधाना ने 51 पारियों में यह उपलब्धि दर्ज की है।

आस्ट्रेलिया की बेलिंडा महिला क्रिकेटरों में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाली दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी हैं। उन्होंने 41 पारियों में जबकि उनकी टीम साथी लेनिंग ने 45 पारियों में यह आंकड़ा बनाया है। वहीं पुरूषों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ हाशिम अमला 40 पारियों के साथ दुनिया में सबसे तेज़ 2000 वनडे रन पूरे करने वाले शीर्ष बल्लेबाज़ हैं।

प्रीति

वार्ता

More News
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
image